Ticker

6/recent/ticker-posts

बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने 12 मेडल जीतकर देवबंद का नाम किया रोशन

बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने 12 मेडल जीतकर देवबंद का नाम किया रोशन 

रिपोर्ट-अनुप धीमान

सहारनपुर-प्रतापगढ़ इलाहाबाद में हुई फेडरेशन ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने 12 मेडल जीतकर अपने देवबंद का नाम रोशन किया

कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि प्रतापगढ़ में हुई कराटे चैंपियनशिप में 8, 9 राज्यों से लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और वही सशस्त्र सीमा बल की टीम ने भी प्रतिभाग किया आयुष कुमार, अनिकेत कुमार, अफान गुर्जर, निशु प्रजापति, ने अपनी अपनी कैटेगरी फाइट में स्वर्ण पदक जीता काता इवेंट में आयुष कुमार, अनिकेत कुमार, निशु प्रजापति ने सिल्वर पदक जीता अफान गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल और वही टीम कुमीते में आयुष कुमार व अनिकेत कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी अकैडमी वैद्यवान क्षेत्र का नाम रोशन किया विजेता खिलाड़ियों को ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी डॉक्टर मसूद, ऑर्गेनाइजर डायरेक्टर सिंहान विनोद कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को मेडल का सर्टिफिकेट देकर और कोच बसंत उपाध्याय को ट्रोफ़ी देकर सम्मानित किया इस मौके पर सिंहान विनोद कुमार वर्मा सिंहान डॉक्टर मसूद  विनोद पटेल परमतोस विश्वकर्मा विकास सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत