Ticker

6/recent/ticker-posts

40 दुकानों से हटवाया अतिक्रमण, 30 दुकानदारों से वसूला जुर्माना

40 दुकानों से हटवाया अतिक्रमण, 30 दुकानदारों से वसूला जुर्माना 

नगरायुक्त के निर्देश पर गंगोह रोड पर चला अतिक्रमण रोधी अभियान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अपना अभियान आज भी जारी रखते हुए वार्ड 26 में मानकमऊ बस स्टैण्ड से बड़ी नहर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान 40 से अधिक दुकानों से अतिक्रमण हटवाया गया तथा लगभग 30 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। 

नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग के नेतृत्व में वार्ड 26 में गंगोह रोड स्थित मानकमऊ बस स्टैण्ड पहुंचा और बस स्टैण्ड से नहर के पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान 40 से अधिक दुकानों से अतिक्रमण हटवाया गया। करीब 20 दुकानों के बाहर रखे बोर्ड और होर्डिंग हटाए गए तथा लगभग 30 दुकानदारों से 19 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। सड़क पर घास फैलाकर बेचने वाले दुकानदार पर दो हजार तथा मकान कंस्ट्रक्शन का सामान रेत-बजरी आदि सड़क पर फैलाकर बेच रहे एक दुकानदार पर तीन हजार रुपये का जुर्माना किया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, संपत्ति सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश कुमार, सूबेदार हेमराज व प्यार सिंह तथा जवान जगपाल, शिव कुमार, अमित, पवन, और नवाबुद्दीन शामिल रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

40 दुकानों से हटवाया अतिक्रमण, 30 दुकानदारों से वसूला जुर्माना