दिन निकलते ही कोहरे में भिड़े तीन वाहन, एक महिला की मौत समेत आठ घायल
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-शुक्रवार की सुबह छाए घने कोहरे में दिन निकलते ही तीन वाहनों की आपसी भिड़ंत में एक महिला सहित करीब आठ व्यक्ति घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार अनुज कुमार पुत्र चंद्रकिरण निवासी आमकी थाना नागल जिला सहारनपुर अपनी स्विफ्ट डिजायर UK 07 TB 4058 में सोनम पत्नी मयंक कुमार निवासी साखन कला, रिंपल पत्नी अभिलाष निवासी मेरठ, नीरू पत्नी तरुण कुमार आमकी, जनेंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व सचिन आर्य पुत्र सुनील शास्त्री निवासी बढ़ेडी कोली आदि को अपनी कार में बैठाकर पटनी स्थित डायट सेंटर ले जा रहा था कि जैसे ही वह भाटखेड़ी - सुभरी के मध्य पहुंचा तो तभी आगे चल रहे एक डंपर ने ओवरटेक करते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे कार पीछे चल रही कार डंपर में जा घुसी और कार सवार सभी घायल हो गए और डंपर की चपेट में आने से सामने से आ रहे UP11AT 7555 ऑटो पलट गया जिससे ऑटो में सवार पवित्रा पत्नी प्रवेश निवासी आमकी थाना नागल की मौके पर ही मौत हो गई तथा सोनित कुमार पुत्र जुम्मन गांव सुभरी मेहराब व वसीम पुत्र इनाम गांव सुभरी ख्वाजा घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और वाहनो को साइड कराकर यातायात सुचारू कराया। जहां से वसीम, अनुज व रिंपल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया। बताया जाता है कि मृतक महिला गांव की आशा का कार्य करती थी जोकि फिलहाल जिला अस्पताल में वार्ड आया के पद पर कार्यरत थी और रात्रि ड्यूटी से वापस अपने घर लौट रही थी लेकिन उसे क्या पता था कि यह सफर उसका अंतिम सफर होगा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी राजकुमार चौहान ने बताया कि कोहरे के कारण हुई घटना में मृतका का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है और तहरीरके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ