Ticker

6/recent/ticker-posts

नारायण सेवा संस्थान,नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी द्वारा किया गया "दिव्यांग संवेदना शिविर” का आयोजन

 नारायण सेवा संस्थान,नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी द्वारा किया गया "दिव्यांग संवेदना शिविर” का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- गुरूद्वरा रोड स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर राजस्थान व नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी, सहारनपुर उ0प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग व्यक्तियों की संवेदी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक अनूठा कार्यक्रम "दिव्यांग संवेदना शिविर” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह पुण्डीर, राज्यमंत्री जसवंत सैनी के भाई कृष्ण चंद सैनी, महापौर डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व महापौर संजीव वालिया, बाला जी धाम मंदिर के अतुल जोशी जी महाराज , पण्डित अभिषेक कृष्णात्रे, आचार्य वासुदेव वशिष्ठ ने पहुंचकर कार्यक्रम संयोजक सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा और सरदार मनदीप सिंह को शुभकामनाएं दी।

इस शिविर में दिव्यांग की जांच कर उनका चयन करना फिर उनको उनके विकलांगता के आधार पर नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स लगाया गया वहीं जिनका ऑपरेशन होना है उनको उसके लिए चयनित किया गया जिनका ऑपरेशन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर में करेगी जिनका सारा खर्चा मुफ्त है। नेचर ग्लोबल ट्रेजर सोसाइटी और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से शिविर में दिव्यांगों के लिए कैलीपर्स माप सहायक उपकरण और ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। यह शिविर सहारनपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें सहारनपुर जनपद के करीब 350 से ऊपर दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमे से सैकड़ो दिव्यांगों को कैलीपर्स उपकरण और ट्राई साइकिल्स वितरण की गई। इससे पहले सभी दिव्यांगों का स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। ट्राई साइकिल और कैलिपर उपकरण पाकर शिविर में आए दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। इस मौके पर कार्यक्रम में आए कथावाचक पंडित देशमुख वशिष्ठ ने कहा कि यह पुनीत कार्य है। नर सेवा नारायण सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम आयोजक सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा और सरदार मनदीप सिंह को कार्यक्रम की बधाई दी। शिविर में पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप,पंजाबी महासभा के अध्यक्ष पाली कालड़ा, डॉ0 पंकज खन्ना, गुरुद्वारा सिंह सभा के पुर्व प्रधान सरदार जसबीर सिंह बग्गा, सरदार जसवंत बत्रा, सरदार आई0पी0 सिंह , सरदार सतविंदर माकन, डॉ0 सीएस आनंद, सरदार मनदीप सिंह, डॉ0 एमपी चावला, मतीश्वर चानना, लेखराज राणा, मनोज मिश्रा, राहुल पटेल,पंकज कालड़ा,सरदार रिंकू बग्गा, करण सचदेवा, अर्जुन पंडित सहित बहुत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक राजदेव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी देहात ने अभिलेखों में खामियां मिलने पर जताई नाराजगी