Ticker

6/recent/ticker-posts

हल्की बूंदा बांदी के बाद धूप खिलने से मिली राहत,मौसम हुआ खुशगवार

 हल्की बूंदा बांदी के बाद धूप खिलने से मिली राहत,मौसम हुआ खुशगवार

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

रिपोर्ट-अमित मोनू यादव

सहारनपुर-उत्तर भारत में बीते दो दिनों से हुई हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम साफ हो गया। धूप खिलने से आमजन को दिन में कड़ाके वाली ठंड से कुछ हद तक राहत जरूर मिली। हालाकि बारिश और ओलावृष्टि के प्रभाव से शुक्रवार शाम से ही गलन के साथ शीतलहर वाली ठंड से लोगो को दो चार होना पड़ा।

वही शनिवार को बूंदा बांदी के बाद धूप खिलने से एक और जहा दिन का मौसम खुशगवार हो गया। वही धूप निकलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि भी दर्ज की गई। वही रात के समय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में वृद्धि  के साथ ठंड से राहत बनी रही। अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान:मौसम विभाग  मौसम विभाग के अपने ताजे पूर्वनुमान में अगले दो दिन 4 और 5 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  की मानें तो देश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते देश के अधिकांश उत्तर भारतीय राज्यों में 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी के दौरान बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 3 से 5 फरवरी के दौरान गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि भी देखने को मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सहारनपुर समेत उत्तर भारत में अगले दो दिन बारिश और ओलावृष्टि और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का एक और सक्रिय दौर देखने को मिलेगा ।पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहेंगे जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित