Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्र व प्रदेश सरकार रोजगार देने की बजाय रोजगार छिनने पर उतरु-डॉ अशोक

केंद्र व प्रदेश सरकार रोजगार देने की बजाय रोजगार छिनने पर उतरु-डॉ अशोक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- बी डी एम पब्लिक स्कूल में मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष केपी सिंह अध्यक्षता अजय सिंह रावत  महानगर प्रभारी के संचालन में संपन्न हुई 

बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की वर्तमान सरकार निजी स्कूलों के घोर विरोधी है बिजली विभाग न बिजली के कनेक्शन को lm4 में कमर्शियल में चार गुना बिजली का बिल बढ़ा दिया है नगर निगम में हाउस टैक्स जल कर भी दोगुनी बढ़ा दिया है जो निजी स्कूलों के लिए चुनौती है RTE के अंतर्गत पढ़ने वाले गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों अभिभावकों के किताबों और ड्रेस और फीस सरकार नहीं दे रही है बिना ड्रेस के बगैर  किताबों के सरकार शिक्षा में सुधार का वादा कैसे पूरा  करेगी RTE के बच्चों का गत वर्षों का भुगतान अविलंब होना चाहिए निजी हिंदी माध्यम छोटे स्कूलों का शोषण चरम सीमा पर किया जा रहा है निजी स्कूलों की वैन मात्र 10 से 20 किलोमीटर प्रतिदिन चलती है स्कूल वैन को 10 साल के बजाय 25 साल का परमिट की वैधता बढ़ानी चाहिए इसका अतिरिक्त भार आम जनता पर पड़ता है निजी स्कूल किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा संचालित नहीं होता वह स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा संचालित होता है जो जनहित में नो प्रॉफिट नो लोस (नुकसान )पर छोटे स्कूल संचालित कर रहे हैं जो सरकार की निष्क्रियता का प्रमाण है सरकार रोजगार देने की बजाय रोजगार छीननै पर उतारू हो रही है शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दें और सरकारी कर्मचारी अधिकारी अपने बच्चों को परिषद (सरकारी) स्कूलों में पढ़ाए तो हमें मान्यता प्राप्त स्कूल खोलने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी बिजली विभाग द्वारा निजी स्कूलों का शोषण बंद नही किया तो 12 फरवरी को अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग 15 फरवरी को परिवहन विभाग और 19 फरवरी को बेसिक शिक्षा विभाग का घिराव किया जाएगा बैठक को मंडल उपाध्यक्ष परवीन गुप्ता अशोक सैनी जितेंद्र गोरियान एडवोकेट शिवकुमार मालियान मुकतदीर हसन मंजूर हसन दिनेश रुपड़ी असीम मलिक जाहिर तुर्की आदि ने संबोधित कियाइस अवसर पर भोपाल सिंह श्रीमती उमा बाटला प्रीतम सिंह संदीप गगनदीप शर्मा आशीष शर्मा आनंद कुमार हरेंद्र कुमार कुलदीप जोरा सिंह मुकेश कुमार हंस कुमार आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने किया नवगठित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण समिति का उद्घाटन