Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरुजी के विचारो को जनजन तक पहुंचाकर समाजसेवा करना ही उद्देश्य-जयराम गौतम

गुरुजी के विचारो को जनजन तक पहुंचाकर समाजसेवा करना ही उद्देश्य-जयराम गौतम

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-अखिल भारतीय संत केशिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम सब्दलपुर में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज को साक्षी मानकर संत समागम का आयोजन किया गया।

प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा श्री देशराज दास ने कहा कि सतगुरु की भजन बंदगी और संतो का सत्संग सुनकर उनके विचारों को जीवन में ग्रहण करने से जीवन खुशहाल हो जाता है क्योंकि धन तो आता जाता है इसलिए इसका कभी घमंड नहीं करना चाहिए। उन्होने सभी से गुरु सिमरन करने की बात कही। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि जनपद सहारनपुर के अंदर सभी गुरु घरों में संगमरमर की संत रविदास जी प्रतिमा लगवाकर गुरु जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर समाजसेवा करना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने सभी से संतो महापुरुषों के बताएं मार्ग पर चलकर अपने बड़े जनों का सम्मान करने की बात की। संचालन डॉ० विश्वास कुमार ने किया। कार्यक्रम में महात्मा श्री गुरुमुख दास ब्रह्मचारी जी, समाजसेवी नफे सिंह, पत्रकार एसडी गौतम व भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह ने भी विचार रखे। इस दौरान महा. राजपाल दास, महा. साईंदास, महा. दर्शन दास, विनोद दास, बिहारी दास, दीवान दास, सतपाल दास, परमाल सिंह, दीपक प्रधान, भारत भूषण, विपिन कुमार, विक्रांत नेहवाल, अंकित बावरे व अमित कुमार समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कावड़िये की बाइक में अचानक लगी आग