मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में भारत ने विकास यात्रा की-महापौर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
वार्ड दो में महापौर डॉ. अजय कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का संकल्प तब पूरा होगा जब प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही 17 विशेष योजनाओं का लाभ उठाकर लोग अपना सामाजिक व आर्थिक जीवन स्तर ऊंचा उठायेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए चाहे निशुल्क गैस सिलेंडर हो, चाहे शौचालय हो, चाहे लोगों के लिए अपने घर का स्वप्न हो, चाहे सबके लिए शिक्षा हो, चाहे स्वच्छ भारत हो और चाहे चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान उतारने की बात हो कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिस क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास यात्रा न की हो। निवर्तमान महापौर संजीव वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का जो स्वप्न देखा था उसे प्रधानमंत्री मोदी साकार कर रहे हैं। आज योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक पहंुच रहा है। पीओ डूडा वेदप्रकाश ने दोनों वार्डो में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वयं सहायता योजना आदि अनेक योजनाओं से अवगत कराया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने वार्ड दो में तथा सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने वार्ड 15 में लोगों से केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। वार्ड दो में पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित गगनेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही देश की कश्मीर जैसी अनेक समस्याओं का हल करने में सफल हुए हैं। वार्ड दो के पार्षद सुनील पंवार व वार्ड 15 के पार्षद राजू सिंह ने अपने अपने वार्ड में कराये गए विकास कार्यो की जानकारी दी। वार्ड दो में अरुण गुप्ता, मनोज सेन, प्रतीक शर्मा, डॉ.प्रवीण जसाना, रामकुमार प्रजापति, हरपाल सिंह व इंद्रपाल सिंह आदि ने तथा वार्ड 15 में सुभाष सलूजा, सुरेश सलूजा, हरीश चावला, महेश शर्मा जनकराज अरोड़ा, स.सुपनीत सिंह आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रमों का संचालन डॉ.वीरेन्द्र आजम ने किया।
0 टिप्पणियाँ