Ticker

6/recent/ticker-posts

झूठी लूट की घटना का षड़यन्त्र रचकर डायमण्ड ज्वैलरी का गबन करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

 झूठी लूट की घटना का षड़यन्त्र रचकर डायमण्ड ज्वैलरी का गबन करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-थाना नांगल व स्वाट/सर्विलांस सेल की संयुक्त पलिस टीम द्वारा मात्र 08 घण्टे में झठी लूट की घटना का षड़यन्त्र रचकर डायमण्ड ज्वैलरी का गबन करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से गबन की गयी ज्वैलरी, 50,000/- रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 01 अवैध देशी पिस्टल .32 बोर /03 जिन्दा कारतस .32 बोर बरामद किया गया।


सहारनपुर के पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता मे सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दिनांक पांच जुलाई 2024 को वादी प्रियांक अग्रवाल पुत्र  प्रदीप अग्रवाल निवासी 252 हरनामदास रोड सिविल लाईन थाना सिविल लाईन जिला मेरठ द्वारा दुकान पर काम करने वाले सत्यम शर्मा व तरुण सैनी सैल्समैन जो मेरी गाडी को भी चलाते है। दोनो गाडी से अम्बाला शहर व सहारनपुर व अन्य शहरो मे कहे अनुसार दुकान से ज्वैलरी व ज्वैलरी के सैम्पल लेकर जाते है और दुकानदारो को सप्लाई कर नकदी लेकर आते-जाते है। दिनाँक एक जुलाई 2024 को तरुण सैनी व सत्यम शर्मा ज्वैलरी व सैम्पल लेकर अम्बाला सहारनपुर गये थे। कल दिनाँक चार जुलाई 2024 रात्रि में लगभग 11.00 बजे मुझे सत्यम शर्मा ने किसी राहगीर के मोबाइल से फोन करके बताया कि आज चार जुलाई 2024 को समय लगभग 08.00 बजे शाम सहारनपुर शहर से मेरठ के लिये चले थे। जब हम नागल से कुछ पहले पहुँचे तो अचानक तीन लडके आये एव अचानक हमारी गाडी के सामने मोटरसाइकिल लगा दी और गाड़ी के शीशे तोडकर हम दोनो को नीचे उतारकर असलहो के बटो से पीटकर घायल कर दिया। हम दोनो के हाथ पैर बाँधकर सड़क के किनारे डाल दिया और हम दोनो के मोबाइल व 50 हजार रूपये व सैम्पल ज्वैलरी व गोल्ड ज्वैलरी लूट कर ले गये उनके जाने के बाद किसी तरह हाथ पैर खोलकर सडक किनारे आये है। घटना की पूर्ण जानकारी के बाद मुझे इतमिनान हो गया कि सत्यम शर्मा व तरुण शर्मा ने मिलकर अपने अन्य साथियो के साथ नकदी व ज्वैलरी का गबन किया है। इस सूचना पर थाना नागल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक नांगल ज्ञानेश्वर बौद्ध, निरीक्षक संजीव कुमार यादव (प्रभारी स्वाट) मय टीम व प्रभारी सर्विलांस सेल की टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए गबन की घटना में शामिल पांच अभियुक्तगण डम्पी उर्फ हिमांशू पुत्र चन्द्रशेखर निवासी मौहल्ला बेरीपुरी थाना टीपीनगर जिला मेरठ, प्रिन्स पुत्र करन सिंह निवासी उपरोक्त, कँवरपाल उर्फ मामा पुत्र गंगादास निवासी सक्कोवाली गली कस्बा व थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद,सत्यम शर्मा पुत्र रविदत्त निवासी 1470 भगवती चक्कीवाली गली थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ व तरुण सैनी पुत्र मुकेश सैनी निवासी रिठानी थाना परतापुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से गबन की गयी समस्त ज्वैलरी, 50,000/- रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व 01 अवैध देशी पिस्टल/03 जिन्दा कारतूस (.32 बोर) बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के द्वारा पुुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरुस्कार देने की घोषणा की गई। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत