Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली पार्टी-नक्षत्र पँवार

चौधरी मेलाराम पँवार को पिछड़ा वर्ग आयोग का बनाए सदस्य,कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर

भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली पार्टी-नक्षत्र पँवार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति पर चलने वाली और सभी का सम्मान करने वाली पार्टी है।

भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा क्षेत्र के गाँव जंधेड़ा समसपुर निवासी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी मेलाराम पँवार को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाए पर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मेलाराम पँवार के निवास पर पहुँचे और उन्हें बधाई दी।पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति पर चलने और सबका सम्मान करने वाली पार्टी है। मेलाराम पँवार को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाकर हम सभी का मान बढ़ाया है।मेलाराम पँवार सभी को साथ लेकर चलने वाले हैं।भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अनिल प्रकाश ने कहा कि मेलाराम पँवार की कार्यशैली से सभी परिचित हैं और निश्चित रूप से वे अपनी प्रतिभा से जनपद का गौरव बढाएंगे। इस दौरान नकुल चौधरी, महेश कुमार, संजय,विकास चौधरी, चरण सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष श्वेता सैनी का नानोता के ग्राम आभा में भव्य स्वागत। पार्टी के सृजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को पार्टी से जोड़ने निकली श्वेता सैनी