Ticker

6/recent/ticker-posts

पनियाली में कल से प्रारंभ होगा 4 दिवसीय सालाना समागम

 पनियाली में कल से प्रारंभ होगा 4 दिवसीय सालाना समागम

3 व 4 मार्च को होगा महान कीर्तन दरबार, निकलेगा भव्य नगर कीर्तन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-ग्राम पनियाली में स्थित गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब पातशाही छवीं में इस वर्ष सालाना समागम व श्रीमान 108 संत अकाल पुरख सिंह जी की 55 वीं बरसी पर चार दिवसीय कार्यक्रम 1 मार्च से प्रारंभ होंगे। 3 मार्च को महान कीर्तन दरबार व 4 मार्च को नगर कीर्तन निकाला जायेगा। कार्यक्रम में देश के प्रमुख सिख विद्वान व प्रचारक गुरबाणी व सिख इतिहास पर प्रकाश डालेंगें।

गुरुद्वारा साहिब पनियाली की सेवा संभाल रहे बाबा रणजीत सिंह ने पनियाली गुरूद्वारा के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस स्थान पर छवें पातशाह साहिब श्री गुरू हरगोबिंद जी सन् 1680 फाल्गुन मास में नानकमता जाते हुए इस स्थान पर ठहरे थे। सन् 1914 में इस स्थान पर गुरुद्वारा साहिब का निर्माण हुआ जहां पर अब नयी इमारत बनायी जा रही है। बताया कि सन् 1917 से प्रत्येक वर्ष यहां सालाना समागम आयोजित किए जा रहे है। इस वर्ष सालाना समागम एवं श्रीमान 108 संत अकाल पुरख सिंह जी की 55 वीं बरसी पर गुरुद्वारा साहिब में 1 से 4 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 1 मार्च को संतो के स्थान पर व 2 मार्च को दरबार साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब प्रारंभ होंगे। 3 मार्च को पाठ के भोग उपरांत निशान साहिब के चोले की सेवा व रात्रि में महान रैन सबाई कीर्तन दरबार होगा। 4 मार्च को दिन में कीर्तन दरबार आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में बाबा अजीत सिंह नानकसर वाले,भाई दिनेश सिंह (लखनऊ), भाई गुरविंदर सिंह पंछी (जगाधरी), भाई जरनैल सिंह महक (देहरादून), भाई ब्रिजपाल सिंह(इंचार्ज सिख मिशन हापुड़), भाई सिमरजीत सिंह (कथावाचक पंजोखरा साहिब), भाई मनिन्दर सिंह (देहरादून) शामिल होंगे। 4 मार्च को ही विशाल नगर कीर्तन निकाला जायेगा।  इस दौरान सरदार रविंद्र सिंह, हरजीत सिंह, कंवरपाल सिंह, अजब सिंह, अमरदीप सिंह, जरनैल सिंह, राजपाल सिंह, रविपाल सिंह, गुरदीप सिंह, जोध सिंह, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्य आरक्षी इमरान चौहान को SSP सहारनपुर ने किया सम्मानित।