निगम वार्डो के विकास पर कर रहा ध्यान केन्द्रित- महापौर
महापौर ने वार्ड 17 के गढ़ी मलूक में सड़कों एवं नाली निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ.अजय कुमार ने वार्ड 17 के मौहल्ला गढ़ी मलूक में दो सड़कों एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। निर्माण कार्य पर करीब दस लाख रुपये लागत आयेगी।
वार्ड 17 के लोगों द्वारा निरंतर की जा रही मांग पर आज महापौर डॉ. अजय कुमार ने गढ़ी मलूक में करीब दस लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों एवं नाली निर्माण कार्य का विधि विधान से पूजन और रिबन काटकर शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि घड़ी मलूक शहर का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस क्षेत्र का विकास निगम की प्राथमिकता में रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार वार्डो के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर सड़कों, नालियों के निर्माण के अलावा शुद्ध पेयजल के लिए पम्प तथा पार्को के सौंदर्यीकरण आदि का काम कर रहा है, और यह लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद संजीव करनवाल, पार्षद श्री के.के. बत्रा, मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहंदीदत्ता के अलावा विनोद घावरी व जयराम गौतम सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ