मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री सुरेश खन्ना जी द्वारा की गई वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -मा0 मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश श्री सुरेश खन्ना जी द्वारा सर्किट हाउस सभागार में मंडलीय मुख्यालय पर वित्त एवं लेखा संवर्ग के विभिन्न विभागों में कार्यरत् अधिकारियों की बैठक ली गई। जनपद आगमन पर सर्किट हाउस में जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल एवं मुख्य कोषाधिकारी श्री सूरज कुमार द्वारा मा0 मंत्री जी का स्वागत किया गया वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा गार्द आफ आनर में सलामी दी गयी।
वित्त नियंत्रक मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सिद्वार्थ शंकर त्रिपाठी एवं अपर निदेशक कोषागार द्वारा प्रस्तुत आख्या पर वित्त मंत्री जी द्वारा पेंशनर की मृत्यु की दशा में सहारनपुर कोषागार के द्वारा वसूली प्रकरणों पर संतोष व्यक्त करते हुये यह कार्य अग्रेत्तर भी जारी रखने के निर्देश निर्गत किये। जनपद मुज्जफरनगर कोषागार में लम्बित वसूली पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिये कहा। मंत्री जी द्वारा यह भी निर्देश निर्गत किये गये कि समूचे मंडल के तीनों जनपदों में पेंशनर की मृत्यु हो जाने के आधिक्य पेंशन की वसूली हेतु विशेष अभियान जारी रखा जायें वहीं पेंशनरों के आश्रित परिजनों से भी यह अपेक्षा की गयी की पेंशनर की मृत्यु हो जाने पर मृत्यु की सूचना तत्काल् कोषागार को देना सुनिश्चत करें ताकि आधिक्य पेंशन की स्थिति ही न बनें। चिट फंड विभाग सहारनपुर में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करने के निर्देश डिप्टी रजिस्ट्रार को निर्गत किये गये।बैठक में विजय शुक्ला संयुक्त निदेशक पेंशन, मौ० हामिद वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, रीता आर्या वित्त अधिकारी सहारनपुर विकास प्राधिकरण, इन्द्रेश वित्त अधिकारी जिला पंचायत, अशोक राव गौतम एस०आर०ओ० फूड, शिवेन्द्र पांडे डिप्टी रजिस्ट्रार के साथ-2 शिवानी शर्मा वित्त अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के अंत में सिद्वार्थ शंकर त्रिपाठी वित्त नियंत्रक मां शाकुंभरी विश्व विद्यालय एवं सूरज कुमार मुख्य कोषाधिकारी सहारनपुर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ