ग्लोकल यूनिवर्सिटी को मिला 32वाँ “एक्सिलेंस इन स्किल-बेस्ड एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग अवार्ड”
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी को दुबई में आयोजित 32वाँ एलट्स वर्ल्ड एजुकेशन समिट अवॉर्ड्स 2025 में “एक्सिलेंस इन स्किल-बेस्ड एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग” श्रेणी में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक प्रोफेसर रईस अफ़ज़ल मीर ने एक भव्य समारोह में प्राप्त किया।
यह प्रतिष्ठित समिट एलटस टेक्नोमीडिया द्वारा डिजिटल लर्निंग मैगज़ीन के सहयोग से आयोजित की गई, जो एशिया और मध्य पूर्व में शैक्षिक नवाचार व नेतृत्व के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में स्थापित है। समिट में विश्वभर के 200 से अधिक अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया और भविष्योन्मुखी विचारों पर चर्चा की।ग्लोकल यूनिवर्सिटी के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति सैयद निज़ामुद्दीन ने कहा, “यह सम्मान हमारी नवाचार-प्रेरित शैक्षणिक नीतियों और कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”ग्लोकल यूनिवर्सिटी के अनुसंधान निदेशक प्रोफेसर रईस अफ़ज़ल मीर ने कहा, “इस उपलब्धि से ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को सिद्ध किया है।”इस सम्मानजनक उपलब्धि से विश्वविद्यालय समुदाय में गर्व और उत्साह का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ