Ticker

6/recent/ticker-posts

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने परविन्दर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुशल शर्मा को चैप्टर सचिव,सुरेन्द्र मोहन कालड़ा को कोषाध्यक्ष, किया मनोनीत

इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने परविन्दर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुशल शर्मा को चैप्टर सचिव,सुरेन्द्र मोहन कालड़ा को कोषाध्यक्ष, किया मनोनीत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर के कार्यालय में चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा की अध्यक्षता में सहारनपुर चैप्टर के वर्ष 2025-26 के पदाधिकारियों को मनोनीत किया बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने बताया कि वर्ष 2025-2026 के लिए सहारनपुर चैप्टर से तीन सदस्यों को निम्न पदो पर मनोनीत कर जिम्मेदारी देते हुए परविन्दर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुशल शर्म को चैप्टर सचिव,सुरेन्द्र मोहन कालड़ा को कोषाध्यक्ष, दी गई बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मनोनीत पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने सहारनपुर चैप्टर की टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी टीम आईआईए सहारनपुर चैप्टर को नई ऊंचाईयो पर लेकर जायेे ऐसी में आपकी टीम से आशा करता हूँ। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद सडाना ने सहारनपुर चैप्टर की टीम को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि* संस्था कोई भी गतिविधि करे वह बिजनेस से सम्बन्धित होनी चाहिए ताकि उसका लाभ संस्था के सदस्यो को मिल सकें और हम सभी को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। अंत में आपने कहा कि संस्था की गतिविधियों में युवाओ  को जोड़ा जाना चाहिए। चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने कहा कि* राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल जी ने वर्ष 2025-26 के लिए मुझे सहारनपुर चैप्टर के चेयरमैन का कार्यभार सौंपा है उसके लिए में उनका ह्दय से आभारी हूँ साथ ही आप सभी सदस्यों ने मुझमें जो विश्वास दिखाया है उसके लिए मै आप सबका भी धन्यवाद करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि नये वर्ष 2025-26 में पूरी निष्ठा, योग्यता, क्षमतानुसार एम0एस0एम0ई को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा। साथ ही कहा कि मेरी टीम में जिन सदस्यो को संस्था की जिम्मेदारी दी गई है उपरोक्त उद्यमी संस्था में कई वर्षो से सक्रिय रूप से जुड़े हुए है। अपनी टीम के सहयोग से संस्था को नई ऊचाई पर ले जाने का प्रयास कंरूगा। नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष परविन्दर सिंह ने सर्वप्रथम अपने सम्बोधन में चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा एवं संस्था के सभी वरिष्ठ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि* आपने मुझ पर विश्वास जताते हुए संस्था की जो जिम्मेदारी सौपी है उसका मैं कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए चैप्टर चेयरमैन को पूरा सहयोग करेगें। साथ ही आपने कहा कि संगठन को ओर अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए हमें अपनी मैम्बरशिप बढानी होगी तभी शासन व प्रशासन में अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर समस्याओं का निस्तारण करवा सकेगें। नवनिर्वाचित चैप्टर सचिव  कुशल शर्मा ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों एवं विशेष कर संस्था के चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा का ह्दय की गहराईयों से धन्यवाद करते हुए कहा कि* आपने  मुझ पर विश्वास जताते हुए इस नये वर्ष में अपनी टीम में शामिल किया है मैं आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ हमारा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष संस्था के सदस्यों के ज्ञानवर्धक के लिए अधिक से अधिक एमएसएमई उद्योगो से सम्बन्धित विभागीय कार्यशालाऐं करवाई जायेगी ताकि उद्यमी सदस्यों को लाभ मिल सकें। अन्त मेे आपने पुनः चैप्टर चेयरमैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम इनके नेतृत्व में संस्था को इस नए वर्ष में नयी बुलन्दियों तक ले जाने का प्रयास करेगें।  नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन कालड़ा ने सर्वप्रथम* चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा व संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए संस्था के पद की जो जिम्मेदारी दी है मै निष्ठा पूर्वक से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा और मेरा इस नये वर्ष में भरसक प्रयास रहेगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं जिससे हमारे चैप्टर चेयरमैन के नेतृत्व में संस्था नई उँचाईयों को छूं सकें।बैठक में अनुज कुमार जैन, शिवम गोयल, विनय दहुजा, अरविन्द खन्ना, अमित कुमार अरोड़ा, अशोक छाबडा आदि ने अपने आर्शीवाद स्वरूप नई टीम का मार्गदर्शन किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने अपने कैम्प कार्यालय पर सुनी दूर दराज़ से आए लोगों की समस्याएं।कहा जनता की सेवा ही हमारा संकल्प