Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी  को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन में प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चौहान व प्रदेश मंत्री डा.युद्धवीर सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि प्रकाशित मतदाता सूची में अनेक संस्थाओं के शिक्षक मतदाताओं के नाम छूट गये हैं, जिन्होंने निर्धारित समय के अंतर्गत मतदाता फार्म जमा किया था साथ ही अनेक शिक्षकों के नाम व पता त्रुटिपूर्ण मुद्रित है। शिक्षकों के नाम के सम्मुख उनके विद्यालय के नाम का उल्लेख न होने के कारण यह नहीं निश्चित किया जा सकता है कि कौन सा शिक्षक मतदाता बनने की अर्हता रखता है कौन नहीं? इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो में रही है और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहा है। 2 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित सूची में जो शिक्षक मतदाताओं की वोट नहीं बन पायी, उनके मतदाता प्रपत्र 18 व 19 पर वोट बनवाये - जाये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश चौहान, प्रदेश मंत्री डा. युद्धवीर सिंह, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य राजबीर सिंह यादव, संरक्षक नाथीराम काम्बोज शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन