13 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
न्यायाधीशों ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में 13 दिसंबर को सहारनपुर सहित जिले की सभी तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इसके पूर्व 10, 11 एवं 13 दिसंबर को पैटी ऑफेंस विशेष लोक अदालत भी आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद न्यायालय परिसर से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु एक विशेष प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवेंद्र कुमार, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी अम्बर रावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अभय सैनी तथा सचिव अजय कौशिक उपस्थित रहे। अपर जिला जज व नोडल अधिकारी शाश्वत पाण्डेय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव/अपर जिला जज प्रबोध कुमार वर्मा ने बताया कि यह प्रचार वाहन आज से 10 दिसंबर तक जिले के सभी गांवों, तहसीलों और सुदूर क्षेत्रों में भ्रमण कर आम नागरिकों को आगामी लोक अदालत एवं विभिन्न कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करेगा। इस कार्य के लिए पीएलवी को भी नामित किया गया है
0 टिप्पणियाँ