महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी ने "पोषण भी पढ़ाई भी" पर किया प्रस्तुतिकरण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर - जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में जनपद में आंगनवाड़ी केंद्रों के संबंध में पोषण भी पढ़ाई भी प्रोजेक्ट पर किए जा रहे नवाचार का प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यशाला में पूरे भारत के 4 राज्यों और 2 जिलों डीसीएआरए किए जा रहे अच्छे कार्यों को प्रस्तुत करने का मौका दिया गया श्री मनीष बंसल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्रीजी की प्रेरणा से जिले में आंगनवाड़ी के शिशुओं में पोषण के साथ बौद्धिक, भाषा, शारीरिक, सामाजिक और रचनात्मक विकास के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिससे बच्चों में बेहतर मानसिक और शारीरिक विकास देखा जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ