शारीरिक शिक्षक प्रवीन चौधरी को एक बार फिर से जनपदीय क्रीड़ा समिति का सचिव चुना गया
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सहारनपुर जनपद की माध्यमिक विद्यालयो की क्रीड़ा बैठक में एसडी इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक प्रवीन चौधरी को एक बार फिर से जनपदीय क्रीड़ा समिति का सचिव चुना गया।
एसएएम इंटर कालेज, सहारनपुर में जनपद की माध्यमिक विद्यालयो की क्रीड़ा बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विद्यालयों राजकीय एवम एडेड विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में सर्व सम्मति से एसडी इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक प्रवीन चौधरी को एक बार फिर से जनपदीय क्रीड़ा समिति का सचिव चुना गया। बैठक में एसएएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता, क्रीड़ा सचिव प्रवीन चौधरी तथा रामपुर तहसील से राजबीर सिंह व राजकुमार तोमर, बेहट तहसील से धर्मेंद्र कुमार व मुकेश राही, देवबन्द तहसील से हेम सिंह व विजेंदर सिंह, नकुड़ तहसील से विजय गोयल व मैनपाल सिंह, सदर तहसील से अवधेश यादव, धर्मेंद्र शर्मा, शोभा चौधरी तथा बलविंदर कौर ने माल्यार्पण / पुष्पगुच्छ भेट कर जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार पाठक तथा जिला विधालय निरीक्षक (द्वितीय) हर्ष देव स्वामी का स्वागत किया।जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीन चौधरी ने बताया कि इस वर्ष सहारनपुर को पहली बार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की स्कूल कुराश प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व सौंपा गया जो हमारे जनपद के लिए बड़े गौरव की बात है। डनहोने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दिसम्बर माह में किया जाना सुनिश्चित किया गया है साथ ही शिक्षा निदेशक द्वारा राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के आयोजन का भी दायित्व जनपद को सौंपा गया है। इस अवसर पर सुबोध पुंडीर, कृष्णपाल, राव अफजल, आदेश, अंकुर, वीरेंद्र, शुभम, रविन्द्र, सुरेंद् आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ