कावड़ यात्रा को लेकर अधिकार ने पुलिसकर्मीयो को दिए दिशा निर्देश
रिपोर्ट जोगेंद्र कल्याण
सहारनपुर- कल से कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए आज पुलिस लाइन में वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी सीओ, जिले के सभी थानेदारों के साथ और कावड़ यात्रा को लेकर ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की
बैठक में डीआईजी अभिषेक सिंह एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी वियोम बिन्दल, एसपी ग्रामीण सागर जैन, एसडीएम तहसीलदार एडीएम सभी मौजूद रहे डीआईजी अभिषेक सिंह, और एसएसपी आशीष तिवारी कावड़ यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए और कावड़ यात्रा में कोई भी कावड़िया घाटों पर नहर मे स्नान करने नहीं देना हे उसके लिए भी अलग पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे अगर किसी कावड़िया की नहाते वक्त डूब गया तो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी, इस बार कावड़ यात्रा में कावड़ियों के लिए हर एक किलोमीटर पर एक पुलिस कर्मी मोटर साईकिल पर तैनात रहेगा, पूरी जनपद को सीसीटीवी कैमरे और वीडियो ग्राफी कराई जाएगी, डीजे वालों से भी बैठक हो चुकी है 10 फीट से ऊपर डीजे नहीं होंगे डीजे के संबंध मे आसपास के जिलें हरियाणा के एसएससी से भी वार्ता हो चुकी हे अगर सहारनपुर जनपद से कोई बड़ा डीजे निकलेगा तो उसे जाने नहीं दिया जाएगा सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए जो भी कावड़ यात्रा मे पुलिसकर्मी अच्छा काम करेंगे 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा आरुणि मनचाही ड्यूटी भी दी जाएगी
0 टिप्पणियाँ