Ticker

6/recent/ticker-posts

घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ

घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-क्षेत्र में कानून व्यवस्था को एक बार फिर खुली चुनौती देते हुए अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। पीड़ित आमिर पुत्र इरफ़ान निवासी मौहल्ला बंजारान ने कोतवाली जाकर तहरीर दी है। जबकि पुलिस की तरफ़ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 

चोरी घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी चोरों का सुराग तक नहीं लग पाया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हैं। नगर में यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी रिहायशी इलाके से वाहन चोरी हो चुके हैं। बतादें कि बीते कुछ महीनों में क्षेत्र से कई बदर्जन से अधिक वाहन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस ने अब तक किसी एक भी गिरोह का भंडाफोड़ किया। वहीं रात के समय पुलिस गश्त के दावों की हकीकत भी जनता के सामने उजागर हो चुकी है। चोरों को न तो पुलिस का डर है, न ही कानून का। वे बस्तियों के भीतर से वाहन चुराकर आसानी से फरार हो जाते हैं। कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम का कहना है कि बाइक की तलाश की जा रही है, तथा जल्दी आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच