समाज में जागृति के यह प्रोग्राम बहुत आवश्यक है जिनसे समाज में जनजागृति आती है पहल सिंह सैनी
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी में चल रही संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज जी की सात दिवसीय पावन अमृत ज्ञानवर्षा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सामाजिक चिंतक व समाजसेवी डॉ. पहल सिंह सैनी ने कहा कि समाज में जागृति के यह प्रोग्राम बहुत आवश्यक है जिनसे समाज में जनजागृति आती है
उन्होंने कहा कि संतो में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज व ज्ञान की देवी सावित्री बाई फुले दंपति व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ही सही मायने में असली भगवान है जिन्होंने हक वंचित समाज को जगाने का कार्य किया है। अमृत ज्ञानवर्षा करते हुए श्री प्रवीण दास जी ने कहा कि यह संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज जी के ऐतिहासिक चमत्कारों व उनके ज्ञान की बदौलत ही उन्हें संतों में संत शिरोमणि कहा जाता है जिनका सुमिरन करने से मानव जीवन को सुख शांति व आध्यात्मिक मार्ग प्राप्त होता है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एसडी गौतम ने किया। इस दौरान रामपाल सिंह गौतम, लाल सिंह दास, मुकेश कुमार, मनजीत सिंह, सतेन्द्र नौटियाल, साहिल, राजपाल खुराना, पप्पू, संजय, बुल्ला शाह, पुष्पेंद्र भगत जी, बिजेंद्र मिस्त्री, अमरीश खुराना, सुरेंद्र कुमार, सोलहू बीडीसी, सतीश नायर, प्रदीप कुमार व अंकित समेत आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ