जिला स्तरीय एथलेटिक्स, क्रिकेट, ताईक्वांडो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जिला स्तरीय एथलेटिक्स, क्रिकेट, ताईक्वांडो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
जिला स्तरीय एथलेटिक्स, क्रिकेट, ताईक्वांडो प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी देते हुए क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा जिला स्तरीय जूनियर वर्ग ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चौधरी किरत सिंह, विधायक गंगोह विधान सभा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी खिलाडियों को जनपद का नाम रोशन करने एवं भविष्य में आगे बढने के लिए आशीर्वाद दिया एवं विशिष्ट अतिथि सत्पाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सहारनपुर भी मौजूद रहे। जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक/बालिका प्रतियोगिता का शुभारम्भ योगेश दहिया समाज सेवी, सहारनपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर व खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर किया गया। जिला स्तरीय ताईक्वांडो बालक प्रतियोगिता, जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक बालिका प्रतियोगिता एवं जिला स्तरीय क्रिकेट बालक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, विजेता एवं उप विजेता खिलाडियों को जितेन्द्र यादव, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया एवं जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को खेल का महत्व बताते हुए लगन और मेहनत से भविष्य में आगे बढने के लिए आशीर्वाद दिया। क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक प्रतियोगिता के 100 मी0 मे अभिषेक सैनी प्रथम, आर्यन द्वितीय, अर्पित तृतीय, 200 मी0 में आकाश सैनी प्रथम, देव कुमार द्वितीय, आदित्य प्रताप सिंह तृतीय, 400 मी0 में अरनव शर्मा प्रथम, आयुष द्वितीय, मिलन तृतीय, 800 मी0 में मोहित कुमार प्रथम, अर्जुन द्वितीय, तरूण कुमार तृतीय, 1500 मी0 में हरी प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय, विशाल तृतीय, 3000 मी0 में निखिल प्रथम, गोविन्द द्वितीय, वेदांश तृतीय, जैबलिन थ्रो में अतुल प्रथम, देवांश पंवार द्वितीय, अभिनव तृतीय, लांग जम्प में रमन प्रथम, गगन द्वितीय, अवधेश तृतीय, हाई जम्प में मयंक प्रथम, कार्तिक द्वितीय, वैभव कपिल तृतीय, शॉटपुट में साहिद प्रथम, वंश कुमार द्वितीय, दक्ष त्यागी तृतीय, डिस्कस थ्रो में विशेष कुमार प्रथम, उदय पुण्डीर द्वितीय, शौर्या तृतीय, 400 मी0 हैडल में आयुष प्रथम, प्रियांशु द्वितीय, अंकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालिका प्रतियोगिता में परी पंवार प्रथम, मायरा द्वितीय, अंशु तृतीय, 200 मी0 में राधा प्रथम, प्रियंका पाल द्वितीय, वंदिता सिंह तृतीय, 400 मी0 में सिमरन प्रथम, जुली सैनी द्वितीय, नंदिनी मालियान तृतीय, 800 मी0 में निर्धन देवी प्रथम, रिया द्वितीय, विशु चौधरी तृतीय, 1500 मी0 में नेहल जुनेजा प्रथम, आईशा द्वितीय, नैना तृतीय, 3000 मी0 में वंशिका कश्यप प्रथम, खुशनुमा द्वितीय, कंचन तृतीय, जैवलिन थ्रो में कनक देवी प्रथम, काजल द्वितीय, रिया तृतीय, लांग जम्प में शिवांशी प्रथम, प्रतिभा द्वितीय, जीनत प्रवीन तृतीय, हाई जम्प में रिया चौधरी प्रथम, सानिया द्वितीय, कोमल तृतीय, शॉटपुट में सेहजल प्रथम, अंशिका द्वितीय, आरजू तृतीय, डिस्कस थ्रो में वैष्णवी प्रथम, पायल रानी द्वितीय, पूनम तृतीय, 400 मी0 हैडल में वर्षा प्रथम, नैन द्वितीय, तन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय क्रिकेट बालक प्रतियोगिता में एस0बी0ए0 की टीम विजेता तो तोमर क्रिकेट एकेडमी की टीम उप विजेता बनी। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यशपाल सिंह पुण्डीर, ईश्वर पाल सिंह मुखिया, भूपेन्द्र सिंह, नितिन चौधरी, दीपक शर्मा, पोपिन कुमार, सुप्रिया रानी, आदेश, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, सीमा निर्णायक रहे। ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अभिषेक चौधरी ताईक्वांडो सचिव, प्रियंका, गर्वित सैनी, हिमांशु, रौनक शर्मा, मयंक, अभिषेक, आयुषी नागर, अत्म प्रकाश, अमित निर्णायक रहे। प्रतियोगिता के अन्त में राहुल चोपडा क्रीडाधिकारी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ