केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का सभी वर्गों को मिल रहा लाभ-राज्यमंत्री जसवंत सैनी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान- औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने किया।राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना पूरी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया और इसका लाभ उन लोगों को मिल रहा है जो गंभीर बीमारी का इलाज करने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वास्थ्य विभाग की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाइयां बाजार में मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवाओं की कीमत से से काफी कम है। इसका लाभ सभी को मिल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया तथा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाइयों के बारे में जानकारी देते हुए सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राज्यमंत्री प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी,सीएचसी प्रभारी डॉ अजीत राठी, औषधि केंद्र के संचालक डॉक्टर बसंत कुमार , अनिरुद्ध सैनी,डॉ विपिन सैनी, सचिन पंवार,चौधरी भूप सिंह, प्रमोद कौशिक सहित स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ