Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद में फर्जी आरक्षी बनकर घूम रहा निलंबित पीआरडी जवान गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

देवबंद में फर्जी आरक्षी बनकर घूम रहा निलंबित पीआरडी जवान गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-थाना देवबंद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस आरक्षी की वर्दी में लोगों को गुमराह कर रहे निलंबित पीआरडी जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास भवन मुज़फ्फरनगर सहित कई कार्यालयों में फर्जी पहचान के साथ अपने निजी कार्य निपटाने के लिए वर्दी और मोहरों का दुरुपयोग कर रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन और क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना देवबंद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पिलर नंबर 10, कस्बा व थाना क्षेत्र देवबंद से आरोपी सुखपाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह, निवासी ग्राम बहेड़ी, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से फर्जी पुलिस वर्दी, पीआरडी वर्दी, यूपीपी बैज, सचिव की मोहर और OATH COMMISSIONER की अंग्रेज़ी मोहर बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पूर्व में पीआरडी में तैनात था, लेकिन निलंबन के बावजूद पुलिस जैसी वर्दी पहनकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अपना प्रभाव जमाकर काम निकलवाता था। वह बच्चों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए भी फर्जी मोहरों का प्रयोग करता था।प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पुलिस की वर्दी पहनकर जनता को धोखा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। ऐसे फर्जी और चालाक लोग समाज के लिए खतरा हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना, हेड कांस्टेबल सुभाष और कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में फर्जी आरक्षी बनकर घूम रहा निलंबित पीआरडी जवान गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा