Ticker

6/recent/ticker-posts

पहले दिन 134 लोगों ने किया स्वतः कर निर्धारण

 पहले दिन 134 लोगों ने किया स्वतः कर निर्धारण  

शहर में तीन स्थानों पर लगाए गए स्वतः कर निर्धारण प्र्रपत्र

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा आज शहर के तीन स्थानों पर स्वतः कर कर निर्धारण व समाधान शिविर आयोजित किये गए। क्षेत्रीय पार्षदों एवं व्यापारियों के सहयोग से उक्त शिविरो ंमें 134 लोगों द्वारा स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र भरकर जमा कराए गए। जिनके आधार पर 41 करदाताओं को साथ के साथ उनके विवरण के आधार पर बिल निर्गत कर दिये गए। तीनों शिविरों में साढे़ 23 हजार रुपये टैक्स के रुप में जमा भी किये गए। अनेक करदाता व्यापारियों ने कहा कि उनके भवन का जीआईएस सर्वे ठीक है और वह अपना बिल जमा कराना चाहते हैं।

जीआईएस सर्वे को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए व्यापारियों एवं पार्षदों से परामर्श के बाद महापौर डॉ. अजय कुमार एवं नगरायुक्त शिपू गिरि ने निर्णय लिया था कि करदाताओं से स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र भरवाया जायेगा और निगम द्वारा उसे सही मानते हुए उसके आधार पर बिल भेजे जायेंगे। इनका सत्यापन बाद में कराया जायेगा। महापौर एवं नगरायुक्त के निर्देश पर प्रथम चरण में शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में शिविर लगाकर स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र भरवाने का कार्य आज से शुरु किया गया है, जो 22 अगस्त तक चलेगा।  आज शहर के वार्ड 23 व 44 के लिए जुबली पार्क में, वार्ड 40 व 07 के लिए अमृत सिनेमा के निकट तथा वार्ड 58 के लिए जैन इण्टर कॉलेज में शिविर लगाये गए। अमृत सिनेमा के निकट कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी के नेतृत्व में लगाये गए शिविर में हाउस टैक्स टीम ने 19 करदाताओं ने स्वतः प्रपत्र जमा कराये। पांच लोगों को साथ के साथ उनके विवरण के आधार पर बिल दे दिए गए। क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र कोहली का शिविर में सहयोग रहा। वार्ड 58 के लिए जैन इण्टर कॉलेज मे ंकर अधीक्षक सुधीर शर्मा के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। 18 लोगों ने स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र जमा किये। सभी 18 लोगों को साथ के साथ बिल दे दिए गए। शिविर में क्षेत्रीय पार्षद अनुज जैन व व्यापारी नेता रमेश अरोड़ा का सहयोग रहा। शिविर में सात हजार आठ सौ रुपये जमा भी किये गए।  जुबली पार्क शिविर में कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 97 लोगों से स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र भरवाये गए। 18 लोगों को साथ के साथ बिल भी निर्गत किये गए। यहां करदाताओं ने साढे़ 15 हजार रुपये ऑन लाईन जमा भी कराए। शिविर में क्षेत्रीय पार्षद मुकेश गक्खड़ के अलावा व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़, विजय चावला व रवि जुनेजा का सहयोग रहा। व्यापारियों ने निगम की स्वतः कर निर्धारण की पहल को सराहते हुए कहा कि इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और समस्याओं का समाधान होगा। कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी ने बताया कि तीनों शिविरों में 134 करदाताओं द्वारा भरे गए स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र के आधार पर 41 करदाताओं को साथ के साथ बिल बनाकर दे दिए गए हैं। शेष करदाताओं को उनके विवरण के आधार पर बिल बनाकर देने की प्रक्रिया की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अरबईन-ए-इमाम हुसैन के मौके पर मजलिसों व मातमी जलूस का सिलसिला जारी