Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद के सरकारी अस्पताल में महिला नसबंदी का मेगा शिविर, 115 महिलाओं ने कराई नसबंदी।

देवबंद के सरकारी अस्पताल में महिला नसबंदी का मेगा शिविर, 115 महिलाओं ने कराई नसबंदी।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद में महिला नसबंदी के लिए आयोजित मेगा शिविर में 115 महिलाओं की नसबंदी की गई। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रवीण कुमार ने किया। 

इस अवसर पर सीएमओ ने बताया कि दो बच्चों के बीच उचित अंतराल के बाद नसबंदी कराना लाभकारी है। उन्होंने महिलाओं को नसबंदी के बाद पोषक आहार लेने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रियंका चौधरी ने जानकारी दी कि शिविर के लिए 146 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 115 महिलाओं ने नसबंदी कराई। यह शिविर जिले का अब तक का सबसे सफल महिला नसबंदी शिविर रहा।उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं और आशा कार्यकत्रियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शिवांका गौड़, डॉ. उर्मिला सिंह, डॉ. कपिल देव, डॉ. आशुतोष, पीएस राघंड, नरेश कुमार और मोतीलाल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अरबईन-ए-इमाम हुसैन के मौके पर मजलिसों व मातमी जलूस का सिलसिला जारी