टैक्स पर 15 प्रतिशत की छूट 31 अगस्त तक
-जीआईएस बिलों पर भी मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम ने करदाताओं के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 की डिमांड पर 31 अगस्त तक 15 प्रतिशत की छूट बढ़ा दी है। इसके अलावा जीआईएस सर्वे बिलो या स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र पर भरे गए विवरण के अनुसार निर्गत किये गए बिलों पर भी नगर निगम 31 अगस्त तक 15 प्रतिशत की छूट देगा।
कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जीआईएस सर्वे बिलों के वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 के वर्तमान डिमांड पर यदि करदाता अपना बिल जमा कराते हैं तो उन्हें भी 15 प्रतिशत की छूट 31 अगस्त तक दी जायेगी। उन्होंने जीआईएस सर्वे बिल वाले करदाताओं से अपील की है कि वे अपनी आपत्ति के स्थान पर स्वः कर निर्धारण प्रपत्र पर स्वतः ही अपनी सम्पत्ति का विवरण भरकर जमा कराएं ताकि उनका तुरंत निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि हाउस टैक्स में डाक प्राप्त करने वाले काउण्टर पर स्वतः कर निर्धारण प्रपत्र रखे गए हैं जो भी करदाता अपना स्वतः कर निर्धारण करना चाहता है वह उक्त काउण्टर से प्रपत्र प्राप्त कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ