Ticker

6/recent/ticker-posts

24 अगस्त रक्तदान शिविर जागरूकता रैली रवाना

24 अगस्त  रक्तदान शिविर जागरूकता रैली रवाना

ब्रांच सबदलपुर कुम्हारहेड़ा संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर व सत्संग का आयोजन

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर-सबदलपुर/कुम्हारहेड़ा -संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा जागरूक रैली का शुभारम्भ ब्रांच मुखी राजीव कुमार संचालक सुनील कुमार नें संयुक्त रूप से सेवादल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

ब्रांच मुखी राजीव कुमार ने कहा कि मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच सबदलपुर कुम्हारहेड़ा में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मिशन के भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया जा रहा है। रक्त संग्रहित करने हेतु एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय सहारनपुर  की ब्लड बैंक की टीम कुम्हारहेड़ा पहुंचेगी।इस अवसर पर संचालक सुनील कुमार ने कहा कि जन जागरूक रैली मे निरंकारी सेवादल के सदस्य ने निस्वार्थ भाव से कुम्हारहेड़ा, ऊनाली, नगला खेड़ी, इस्माइलपुर, मिर्जापुर, अलीपुरा, सबदलपुर, रेडी मलकपुर, छिदबना, कृष्णनी, नवादा, पीर माजरा, रत्ना खेड़ी, वितिया,  बिडवी, नगला खारी, ककराला, जगेहता, बांन्दुखेही आदि गाँव मे जनजागरूक अभियान जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए किया है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नामदेव पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के प्रमाण पत्र का वितरण