रेलवे पेंशनर्स समाज कार्यालय पर किया गया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-रेलवे पेंशनर्स समाज एवं आई क्यू हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में संस्था कार्यालय पर "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉक्टर प्रवेश उप्रेती ने वरिष्ठ नागरिकों को नेत्र सुरक्षा संबंधी टिप्स देते हुए बताया कि हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करें,मौसमी फलों का सेवन करें,तेज धूप में धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें, यदि चश्मा लगता है तो समय-समय पर नंबर की जांच कराये, स्क्रीन पर ज्यादा देर तक नज़र ना जमाये रखें, शुगर को कंट्रोल रखे । उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद के लक्षण धुंधला दिखना, रंग फीका नजर आना, हल्की रोशनी का तेज प्रतीत होना, बार-बार चश्मा का नंबर बदलना,दोहरा दिखना आदि हैं। डॉ कर्म सिंह एवम निशा सैनी ने 62 सदस्यों का नेत्र परीक्षण कर उनको उचित परामर्श दिया, मार्केटिंग मैनेजर रविंद्र सिंह एवम सुरेंद्र बिरला ने हॉस्पिटल आकर दिखाने वालों क़ो विशेष रियायत देने की घोषणा की।शिविर का शुभारम्भ मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण एवं वंदे मातरम गायन के साथ किया गया। संस्थापक आर सी शर्मा एवं महामंत्री एन एस चौहान ने डॉ कवलीन कौर एवं उनकी सहयोगी टीम का अंग वस्त्र एवं संस्था पत्रिका देकर सम्मान किया एवं आई क्यू हॉस्पिटल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत ही आवश्यक एवं महत्व पूर्ण होते हैं, जहां वरिष्ठ नागरिक स्वयं से परीक्षण कराने के लिए जाना टाल जाते हैं, वहां ऐसे अवसर पर वे अपना परीक्षण करा लेते हैं, जिससे उनको अपनी स्तिथि के बारे में सही जानकारी मिल जाती है।अध्यक्षता जे एन शर्मा एवम संचालन जे पी शर्मा ने किया।विशिष्ट उपस्थित - मूलचंद रांगड़ा , स्वतंत्र भारद्वाज, देवेंद्र कुमार, विनोद त्यागी, अजीत राणा, विजय तलवार, इकबाल अजीम, आर के धीगड़ा, अरविंद शर्मा, अशोक शर्मा, जुगल, श्रीकृष्ण आर्य, इंद्रजीत कुमार, बलजीत जायसवाल, वेद प्रकाश, संजीव छावड़ा, मीना कटारिया, अनुपम गाबा कमलेश, रेखा, दिनेश मलिक आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ