Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित किया स्टार्टअप्स और नवाचार कार्यक्रम इग्नाइट - 2025

ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने विश्व उद्यमिता दिवस पर आयोजित किया स्टार्टअप्स और नवाचार कार्यक्रम इग्नाइट - 2025

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - ग्लोकल यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल ने IQAC के सहयोग से विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर 21–22 अगस्त 2025 को इग्नाइट - 2025  नामक दो दिवसीय एंटरप्रेन्योरियल इनोवेशन्स एंड स्टार्टअप चैलेंजेस कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के पहले दिन “एंटरप्रेन्योरियल इनोवेशन्स में ट्रेंड्स” विषय पर एक सेमिनार को आयोजित किया गया l  कार्यक्रम के दूसरा दिन स्टार्टअप आइडिया पिच प्रतियोगिता, बिजनेस क्विज, तकनीकी सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।उद्घाटन समारोह में ग्लोकल विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निज़ामुद्दीन, कुलपति प्रोफेसर डॉ. एच.एस. सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. जॉन फिनबे, कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी, IQAC निदेशक प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार उपस्थित रहे। इन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित छात्र - छात्राओं को नवाचार, नेतृत्व और उद्यमिता विकास आदि विषयों का मार्गदर्शन किया ।
इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिनमें  छात्र-छात्राओं की उत्साहजनक भागीदारी रही l स्टार्टअप आइडिया पिच प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. मोहम्मद मजहर अफ़ज़ल, डॉ. बाबू खान, डॉ. मोहम्मद यूसुफ, डॉ. संदीप गुप्ता रहे।इसमें अदीब खान को प्रथम, लवीज़ा को द्वितीय एवं अफीफ़ा को तृतीय पुरस्कार मिला।बिजनेस क्विज में प्रत्युष की टीम को प्रथम पुरस्कार, निकिता की टीम को द्वितीय एवं लवीज़ा की टीम को तृतीय पुरस्कार मिला।सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिया गया और उनके नवाचार को सराहा गया।कार्यक्रम के संयोजक मंडल में हिमानी उनियाल, शेख अब्दुल वासे, अश्रिता दुबे, फातिमा परवीन अकील,  हिमांशु, मोहम्मद हारिस, शशांक पाल, निगहत अख्तर, अर्जुन पंवार, और हर्ष मौर्य आदि शिक्षकगण रहे।इस कार्यक्रम ने न केवल स्टार्टअप संस्कृति का उत्सव मनाया, बल्कि “Let us Innovate, Startup” के राष्ट्रीय आह्वान को भी मजबूती से प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नामदेव पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के प्रमाण पत्र का वितरण