भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रेलवे पुल के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रेलवे पुल के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
शनिवार को भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के रेलवे पुल के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान देवेंद्र निम ने पुल की गुणवत्ता का भी गहनता से जायज़ा लिया।लोगों ने विधायक देवेंद्र निम को बताया कि यहाँ पर दिन में कई कई बार जाम लग जाता है जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों का बुरा हाल हो जाता है।जिस पर देवेंद्र निम ने कहा कि अभी आवागमन के लिए एक रास्ता खोला गया है जिससे जाम लगता है।हम दूसरी तरफ का रास्ता खुलवाने के लिए के संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे।पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने विधायक निम को बताया कि पिछले डेढ़ माह से काम बंद है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही पुल पर कार्य शुरू नहीं किया जाता तो हम धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।विधायक देवेंद्र निम ने सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर पूल निर्माण कार्य शुरू कराने और निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि यह पुल हमारे क्षेत्र में सुगम आवागमन और विकास का नया अध्याय लिखेगा।हमारा संकल्प है कि जनता को सभी विकास कार्यों का लाभ बिना किसी देरी के मिले।इस दौरान ब्रह्म सिंह,संजय चेयरमैन,मेघराज पँवार,गौतम चौधरी, जसबीर चौधरी, अक्षय पँवार, विकास प्रधान, सोनू तोमर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ