ऑपरेशन सवेरा" के तहत देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 32 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-ऑपरेशन सवेरा के तहत देवबंद पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को 32 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। पुलिस ने अम्बेहटा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अकबर उर्फ शहनशाह निवासी मोहल्ला कुरैशी, छतरी वाला बाग, थाना कोतवाली नगर अमरोहा और अनस उर्फ कूड़ा निवासी मोहल्ला पठानपुरा, देवबंद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विमल सैनी, राकेश पंवार, अमित नागर, उपेंद्र राणा, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, रवि तोमर तथा कांस्टेबल तरुण कुमार और गौरव दांगी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ