पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को चौकिंग के दौरान किया गिरफ्तार
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को चौकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों सदस्यों की निषान देही पर 12 अन्य बाइकें भी बरामद की हैं।
कुछ दिन पूर्व रईस अहमद निवासी कस्बा गंगोह की बाइक मारिया चाईल्ड केयर सेंटर गंगोह के सामने से और फहीम निवासी शकरपुर शाकरोर की बाइक उसके घर के सामने से बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस मुकदमे दर्ज कर चोरों की तलाश जुट गई थी। शनिवार को कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व मे पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों शमीम निवासी ग्राम बुडिया थाना बुडिया जनपद यमुनानगर (हरियाणा) व उस्मान निवासी ग्राम बाढ़ीमाजरा को दौराने पुलिस चौकिंग विद्यार्थी तिराहे से पशु पैठ चौराहे जाने वाले रास्ते से बिजली घर के पास से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बुढ़नपुर स्थित एक ईख के खेत से चोरी की 12 अन्य बाइकें भी बरामद की हैं।
0 टिप्पणियाँ