Ticker

6/recent/ticker-posts

सरसावा चेक पोस्ट पर अचानक उप आबकारी आयुक्त ने चलाया चेकिंग अभियान

सरसावा चेक पोस्ट पर अचानक उप आबकारी आयुक्त ने चलाया चेकिंग अभियान 

रिपोर्ट नीरज जॉय

सहारनपुर-त्योहारों के मध्य नजर आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों ने रणनीति के तहत सरसावा चेक पोस्ट से लेकर मुजफ्फरनगर शामली के चेक पोस्टों पर अचानक की छापेमारी 

आज उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार बिना सूचना दिए गुप्त तरीके से सरसावा चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया और चेक पोस्ट पर लगे  आबकारी निरीक्षकों की टीम का भी निरीक्षण किया पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ से आने वाले बड़े वाहनों की चेकिंग की गई जिससे कि इन राज्यों की शराब उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, अन्य राज्यों में प्रवेश न कर जाए उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया आबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह ने साफ कह रखा है हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ की शराब चेक पोस्टों के द्वारा उत्तर प्रदेश में दाखिल न होने पाए और चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी और 24 घंटे आबकारी विभाग की टीम लगी रहेगी अगर कोई भी लापरवाही हुई तो  टीम के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आज शेखपुरा कदीम में एक महिला को 60 शराब क्वार्टर के साथ सेक्टर 1 के आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव ने धारा  60 में चालान किया हैउप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया सेक्टर और  सर्किलो के आबकारी निरीक्षकों को आदेश कर दिया गया है की कच्ची शराब, और हरियाणा की देसी शराब, गांव देहातों में बिल्कुल भी बिकने ना दी जाए क्योंकि आगे त्योहार आ रहे हैं और इस पर कड़ी निगरानी की जाए और शादी वर्दी में भी  आबकारी सिपाहियों को गांव देहातों में निगरानी करवाई जाए आज टीम में प्रधान आबकारी सिपाही रवि शंकर राय, आबकारी सिपाही पप्पू , आबकारी सिपाही राजेश कुमार,आबकारी सिपाही शशांक, आबकारी सिपाही मनदीप, आबकारी सिपाही मोहसिन, आबकारी सिपाही अमित वर्मा मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 जिला कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार,