किसान की एचटी लाईन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- किसान एचटी लाईन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। किसान के तीन लडकी व तीन लडके है
गांव बल्लामाजरा निवासी 45 वर्षीय किसान उस्मान पुत्र सुल्तान की एचटी लाईन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव में एक ही जोडे पर रखे 100 केवी और 63 केवी के दो ट्रांस्फार्मरों में से 100 केवी ट्रांस्फार्मर कई दिन से खराब चल रहा था। जबकि 63 केवी ट्रांस्फार्मर ठीक था। किसान उस्मान की बिजली नही आई तो वह ट्रांस्फार्मर पर बिजली देखने गया था। वहां जाकर वह ट्रांस्फार्मर को देख ही रहा था कि उसके सिर से 11 हजार केवी का लटकता तार टकरा गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड दिया। उसे सीएचसी लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया व पूरेे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उसकी पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। उस्मान के तीन लडकी व तीन लडके है। ग्राम प्रधान उस्मान ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषी कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ