Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बना रही संस्था-राजकमल सक्सेना

विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बना रही संस्था-राजकमल सक्सेना

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-आरएसी की प्रेसिडेंट राजकमल सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा देकर उनके भविष्य उज्ज्वल बनाने में संस्था सफल हो रही है।

विनोद गुप्ता चैरिटेबिल फाउण्डेशन की ईकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की संस्था हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में नई दिल्ली के इण्डियन स्पाइनल इन्जरी सेंटर से पहुंचे पारूल, निदिन, ज्योति, दीपा आदि सदस्यों का संस्थान की प्रेजीडेण्ट श्रीमति राजकमल सक्सैना, प्रधानाचार्य डा० सनीश वीएम ने भव्य स्वागत किया। तदोपरांत इण्डियन स्पाइनल इन्जरी सेंटर के टीम सदस्यों ने  जी०एन०एम० तृतीय वर्ष के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का साक्षात्कार लिया जिसमें 40 छात्र-छात्राओं का सेवायोजन के लिए चयन किया गया है। इस अवसर पर विनोद गुप्ता चैरिटेबिल फाउण्डेशन के संस्थापक  विनोद गुप्ता ने हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं के रोजगार मिलने की खबर से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर संदेश प्रेषित किया। संस्थान के चेयरमैन  आशुतोष दयाल शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं के सेवायोजन प्राप्त करने पर बधाई संदेश भेजकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा बच्चों को स्वाबलम्बी बनाने के लिए मार्गदर्शित किया। इसके अलावा विनोद गुप्ता चेरिटेबिल फाउण्डेशन की बोर्ड सदस्या तनया शर्मा  द्वारा इण्डियन स्पाइनल इन्जरी सेंटर की टीम को भेजकर छात्र-छात्राओं को रोजगार में सफलता प्राप्त करने तथा सेवायोजन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके रोजगार प्राप्त करने पर बधाई दी। फाउण्डेशन के पूर्व चेयरमैन बीके गोस्वामी व बोर्ड सदस्य पीके अग्रवाल, विनोद शोबति, डीके गुप्ता, आरपी अग्रवाल, राजीव जोशी ने भी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।संस्थान की प्रेजीडेण्ट राजकमल सक्सैना ने साक्षात्कार के लिये स्कूल में पहुँची टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने संस्थान के प्रधानाचार्य सनीश वीएम व स्टाफ और छात्र-छात्राओं को उनकी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 ऐरोमा में खुला साउथ इण्डियन डोसा महल,पूर्व आब्स एण्ड गायनी अध्यक्ष डा० नैना मिगलानी ने किया उद्घाटन