Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने बांधे पूर्व ब्लाक प्रमुख को रक्षा सूत्र

रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने बांधे पूर्व ब्लाक प्रमुख को रक्षा सूत्र 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख को रक्षा सूत्र बांधे।

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा संचालिका बीके सन्तोष दीदी ने देवबंद रोड़ स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार के प्रतिष्ठान पर पहुँच कर पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी नक्षत्र पँवार को रक्षा सूत्र बाँध कर उनके दीर्घायु व सुखद जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर चौधरी नक्षत्र पँवार ने ब्रह्मकुमारी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी का हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान बीके सन्तोष ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व हमें बहन भाई के बीच अटूट श्रद्धा व विश्वास के साथ साथ बहन की रक्षा करने का संकल्प लेने का भी सन्देश देता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधकर उनकी दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना भी करती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 ऐरोमा में खुला साउथ इण्डियन डोसा महल,पूर्व आब्स एण्ड गायनी अध्यक्ष डा० नैना मिगलानी ने किया उद्घाटन