ऐरोमा में खुला साउथ इण्डियन डोसा महल
पूर्व आब्स एण्ड गायनी अध्यक्ष डा० नैना मिगलानी ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नागल सीडकी हाइवे स्थित ऐरोमा रिसोर्ट मे एक साउथ इण्डियन ब्रांड डोसा महल का शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन आब्स एवं गायनी सोसायटी की पूर्व अध्यक्ष डा0 नैना मिगलानी ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर एस डी एम बेहट युव राज सिंह भी उपस्थित थे।
डा० नैना मिगलानी ने बताया कि सहारनपुर मण्डल प्राकृति के पथ पर अग्रसर है और इसका बहुमुखी विकास हो रहा है।इसमें सौ (100) से ज्यादा दक्षिण भारतीय डिश मसाला डोसा, रवा मसाला डोसा, बटर मसाला डोसा, आनियन मसाला डोसा, आनियन रवा मसाला डोसा, मैसूर प्लेन मसाला डोसा, मैसूर रवा मसाला डोसा, पेपर मसाला डोसा, प्लेन पनीर डोसा, चिली पनीर डोसा, चीस पनीर डोसा, स्पेशल देसी घी मसाला डोसा, कोकोनट रवा मसाला डोसा, बैंगलौर घी मसाला डोसा, उत्पम की अनेक वैरायटी जैसे - प्लेन, आनियन, पनीर उम्पम, कोकोनट उत्पम, डोसा महल थाली, सांभर राइस, इडली सांभर, बडा सांभर, दही बडा, दाल बडा, टोमेटो राइस आदि व्यंजन उपलब्ध हैं। रिर्सोट के स्वामी वरिष्ठ फिजिशियन डा० संजीव मिगलानी एंव ब्रज मोहन शर्मा ने बताया कि अब सहारनपुर के लोगों को साउथ इण्डियन व्यंजन उचित दर पर ऐरोमा रिर्सोट मे उपलब्ध होगें । इस अवसर पर श्रीमति प्रीति शर्मा, हिमांशु शर्मा, नन्दनी शर्मा, दिव्यांश मिगलानी उपस्थित रहे। इश्तारा कम्पनी के मैनेजर अक्षय एंव अंकित चौधरी एवं डोसा महल के संचालक देवेन्द्र सिंह सोलंकी व संजीव, शुभम, दिनेश, अनुप शुक्ला, गुरुजोत सिंह, कुलदीप सेठी, रोहित, खुशी, रितेश, नानक आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ