Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया पर टिप्पणी का आरोप लगाते हुए ,भिड़े युवक,

सोशल मीडिया पर टिप्पणी का आरोप लगाते हुए ,भिड़े युवक

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-सोशल मीडिया टिप्पणी करने को लेकर दो युवकों पर जाति सूचक अपमान जनक भाषा तथा गाली गलौज कर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने एक युवक की पिटाई करते हुए उसकी बाजू की हड्डी तोड़ दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए धारदार हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एससी/एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी सौरभ पुत्र प्रमोद अपने मित्र विकास कुमार के साथ गांव रणदेवी से लौट रहे थे। पदमन गली रोड स्थित सत्संग भवन के पास बाइक सवार दोनों युवकों को करीब दस लोगों ने घेर लिया। सौरभ ने तहरीर में बताया कि अंशुल नगली व शिवम सांपला बेगमपुर ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर सोशल मीडिया पर टिप्पणी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों के पास देसी तमंचा व धारदार हथियार थे। हमले में सौरभ की एक बाजू की हड्डी टूट गई। बताया कि राहगीरों के हस्तक्षेप से दोनों युवकों की जान बच सकी। घायल सौरभ ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जलभराव की समस्या से परेशान कासिमपुरा मार्ग पर बसने वाले लोग