रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष बने एम पी चावला और सचिव मौ. आलम
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-शहर के प्रसिद्ध संस्था रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर के 2025-26 के अध्यक्ष का कार्यभार एम पी सिंह चावला और सचिव का कार्यभार मौ आलम को सौंपा गया
जी पी ओ रोड स्थित होटल के सभागार मे रोटरी इंटरनेशनल की परम्परा अनुसार मुख्य अतिथि एवं रोटरी जोन 17 के सहायक गर्वनर सिकंदरबीर सिंह ने पूर्व अध्यक्ष नीरज रहेजा के गले रोटरी प्रेजिडेंट कालर उतार कर नवनियुक्त अध्यक्ष एम पी सिंह चावला को पहना कर विधिवत रुप से आगामी वर्ष के लिए अध्यक्ष का दायित्व सौंपा इसी प्रकार क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट आर के धवन ने नवनियुक्त सचिव मोहम्मद आलम को रोटरी सचिव का कालर पहनाया इस मौके पर सहायक गवर्नर सिकंदरबीर सिंह ने रोटरी क्लब ग्रेटर के एम्बुलेंस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुऐ भविष्य मे भी जनहित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहायक गर्वर्नर अजय शर्मा ने किया इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गिरीश तलवार, नमन राजदेव, अंकित जैन, अशोक बजाज एवं कोषाध्यक्ष दीपक गाँधी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ