Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा नेता फैसल सलमानी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, जनपद की स्थिति ली जानकारी

सपा नेता फैसल सलमानी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, जनपद की स्थिति  ली जानकारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने दिल्ली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात कर जनपद सहारनपुर के विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर गहन चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिले में पार्टी की स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी।

फैसल सलमानी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल के नेतृत्व में "पीडीए जन पंचायत" कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे पार्टी की जड़ें जनमानस में और अधिक मजबूत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आम जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने फैसल सलमानी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं, उन्हें पूरा सम्मान और सहयोग दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगामी चुनावों की तैयारियों पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता है, क्योंकि जीत की नींव वहीं से रखी जाती है।उन्होंने यह भी कहा कि जनपद सहारनपुर समाजवादी पार्टी के लिए एक अहम क्षेत्र है और इसे मजबूत करने में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कालेज में एन.सी.सी.86 यूपी वाहिनी एनसीसी की सीनियर डिविजन की हुई भर्ती