आर्य कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु चलाया वैक्सीनेशन अभियान
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- आर्य कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु टीडी टेटनस, डिप्थीरिया वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस अभियान में छात्राओं को टेटनस, डिप्थीरिया, काली खांसी जैसी बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए। सीसी प्रियंका ने बताया कि किशोरावस्था में यह टीकाकरण बेहद जरूरी है, जिससे प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। एएनएम अर्चना सिंह, अभ्युदय पराशर, आशा मीनू दीक्षित, डॉ. वर्षा गुप्ता, अनिता शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय प्रधानाचार्य यशोद सैनी ने टीम व वास्थ्य विभाग का आभार जताया है।
0 टिप्पणियाँ