Ticker

6/recent/ticker-posts

माध्यमिक विद्यालयो की जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

माध्यमिक विद्यालयो की जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-बालक एवम बालिकाओ की माध्यमिक विद्यालयो की जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी शामली में होने वाली मण्डलीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सहारनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया की डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में के.एल.जी.एम. इंटर कॉलेज, नकुड़ और सरदार पटेल इंटर कॉलेज, जंधेड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से बालक एवम बालिकाओ की माध्यमिक विद्यालयो की जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा, के.एल.जी.एम. इंटर कॉलेज, नकुड़ के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 11 अगस्त 2025 को शामली में होने वाली मण्डलीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सहारनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजक अनुज पंवार व मनोज पंवार ने बताया की बालक एवम बालिकाओ की माध्यमिक विद्यालयो की जनपदीय हैंडबाल प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका राजीव थापा के द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी, राजकुमार तोमर, सुबोध पुंडीर, कृष्ण कुमार सिंह, संजय राणा, संजय कुमार, राव अफजाल अहमद, प्रदीप, सौरभ गौतम, संजीत कुमार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरसावा चेक पोस्ट पर अचानक उप आबकारी आयुक्त ने चलाया चेकिंग अभियान