मदरलैंड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
स्कूल द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें भव्य झांकियां दिखाई गई थी।जल थल वायु तीनों सेनाओं का प्रदर्शन किया गया।रानी लक्ष्मीबाई ,गांधीजी आदि की झांकियां और साथ में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे वितरित किए गए।अमर जवान ज्योति का भी प्रदर्शन किया गया।एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही और फीता काटकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया नगरवासियों द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया गया। प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान, प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान, चेयरपर्सन श्वेता सैनी भी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कदम से कदम मिलाकर चले।इस कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का भी भरपूर सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ