सांसद काज़ी इमरान मसूद ने जिला कांग्रेस मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर - 79वे स्वाधीनता दिवस पर लोकसभा में कांग्रेस सांसद काज़ी इमरान मसूद ने जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा के साथ जिला कांग्रेस मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से हुआ ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ । इससे पूर्व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने महानगर कार्यालय व घंटाघर स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह चौक पर ध्वजारोहण किया ।
कांग्रेस जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण के पश्चात सभी जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सांसद इमरान मसूद ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे बुजुर्गों ने बड़ी कुर्बानी देकर हमें जिस आजादी की खुली हवा में सांस लेने का मौका दिया, हमें उसकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए । उन्होंने इस अवसर पर गांधी जी के नेतृत्व में आजादी के आंदोलन को याद किया और संविधान की बात करते हुए बाबा साहब अंबेडकर को नमन किया । काजी इमरान मसूद ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि आज आरएसएस की विचारधारा के वो लोग जिनका आजादी के आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं सत्ता में बैठे हैं और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को कमजोर कर रहे हैं । उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि बेहतर होता कि इस युद्ध की समाप्ति 1971 के पाकिस्तान युद्ध की तर्ज पर होता, जैसे तब बांग्लादेश आजाद हुआ था, इस बार पी.ओ.के. को भारत में शामिल कर किया जाता । जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी के आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया । संदीप राणा ने कहा कि 1857 से 1947 तक आजादी का आंदोलन 90 वर्षों तक चला, जिसमें 1885 से 1947 तक 62 वर्षों के कालखंड में कांग्रेस ने इस आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाकर 15 अगस्त 1947 को देश को आजाद कराया । संदीप राणा ने कहा कि आजादी के बाद नेहरू जी ने देश को विकसित बनाने के लिए जिस दूरदर्शिता से कार्य किया वह अद्वितीय है और बाबा साहब अंबेडकर देश को एक ऐसा संविधान दिया जिसने देश के सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और न्याय सुनिश्चित करने का जो मार्ग प्रशस्त किया । सांसद काजी इमरान मसूद ने महानगर में दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर पहुंचकर आज ध्वजारोहण किया और नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । महानगर में विभिन्न स्थानों पर आज पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा व पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने ध्वजारोहणकर लोगों को बधाई ।ध्वजारोहण कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश पिछड़ा विभाग सलाहकार समिति के सदस्य अशोक सैनी, काजी शौकत हुसैन, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, जिला उपाध्यक्षगण नितिन शर्मा, वरुण शर्मा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, आरिफ खान, सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, संदीप चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमजा मसूद, विवेककांत सिंह, अरविंद पालीवाल, मधु सहगल, अनुज शर्मा, गुलफाम अंसारी, हरिओम मिश्रा, सौरभ भारद्वाज, नीरज कपिल, इकराम खान, सोनू पठान, नसीब खान, शाहनवाज बेगम, रवि कुमार, प्रभजीत सिंह, नसीब खान, अनिरुद्ध गुरुंग, आरिफ मंसूरी, राजा फरीद, शर्मिष्ठा सिंह, बीरसैन उपाध्याय, आरिश सिद्दीकी, घनश्याम छंगानी, राकेश वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ