Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्माष्टमी पर बच्चों ने की मॉडर्न बुलक कार्ट की सैर

 जन्माष्टमी पर बच्चों ने की मॉडर्न बुलक कार्ट की सैर

कान्हा उपवन गौशाला में पूजा अर्चना और बच्चों के साथ मनायी गयी जन्माष्टमी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व एक नई पहल करते हुए स्कूली बच्चों के साथ गौवंश की पूजा अर्चना कर सौल्लास मनाया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए गौशाला में संचालित की जा रही प्रदेश की इकलौती एवं अनूठी मॉडर्न बुलक कार्ट में बच्चों को सैर भी कराई गई।

सांवलपुर नवादा रोड स्थित मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौशाला प्रभारी डॉ. संदीप मिश्रा, क्षेत्रीय पार्षद मोहरसिंह व प्राथमिक पाठशाला सांवलपुर के बच्चों द्वारा गौवंश की पूजा अर्चना की गयी और नंदीगण को दुलारते-पुचकारते हुए उन्हें गुड खिलाकर उनकी सेवा भी की गयी। इस अवसर पर बच्चों को गोवंश की महत्ता तथा गोवंश संरक्षण के विषय में जानकारी दी गई। बच्चों ने गोशाला में गाय के गोबर व गोमूत्र से बन रहे विभिन्न गो- उत्पादों को देखा और उन उत्पादों की उपयोगिता के बारे में उत्सुकता दिखाते हुए जानकारी ली। इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीत भी गाये। बच्चों को पटके पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया गया। 
गौशाला में बच्चों ने ज्ञानवर्धन के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन भी किया। गौशाला में संचालित की जा रही अनूठी मॉडर्न बुलक कार्ट में बच्चों को गांव और अमृत सरोवर के चारो ओर सैर भी कराई गई और उन्हें मिष्ठान भी वितरित किया गया। निगम की कान्हा उपवन गौशाला प्रदेश की अकेली ऐसी गौशाला है जिसमें बच्चों को सैर कराने के लिए अनूठी मॉडर्न बुलक कार्ट संचालित की जा रही है। इस अवसर पर गौशाला केयर टेकर मेघपाल, मैनेजर ईशांत, मनोज कपिल, सीताराम शर्मा एवं स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पहले दिन 134 लोगों ने किया स्वतः कर निर्धारण