Ticker

6/recent/ticker-posts

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने चलाया नशामुक्त भारत अभियान

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने चलाया नशामुक्त भारत अभियान 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा गांव बंहेड़ा खास में नशा मुक्ति संकल्पित कदम अभियान चलाया गया। इसके तहत युवाओं ने नशामुक्त भारत अभियान का संकल्प लिया।

अभियान के तहत आयोजित हुई बैठक में मंच के मेरठ प्रांत संयोजक राव मुशर्रफ पुंडीर ने युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे के खतरे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशे की आदत पूरे परिवार को बरबाद कर देती है। नशे की लत में पडक़र युवा मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। इस अभिषाप से युवाओं को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर मजबूत और सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण करने का आह्वान किया। इस बैठक के उपरांत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नशा विरोधी नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया और सामाजिक व धार्मिक संगठनों से अभियान में सहयोग की अपील की। इस मौके पर हाफिज शमशाद, सगीर अहमद, रागिब अली, राव तसव्वर, मेहताब पुंडीर, एहसान अली, दानिश अली, राव मारुफ, आरिफ अंसारी, शादाब पुंडीर, शेर मोहम्मद और उमर अहमद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश रोप स्किपिंग एसोसिएशन के द्वारा मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी को सहारनपुर मंडल का कोऑर्डिनेटर किया नियुक्त