Ticker

6/recent/ticker-posts

जनमंच में तिरंगा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

जनमंच में तिरंगा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, विभाजन से संबंधित अभिलेखों की लगायी गई प्रदर्शनी, 02 मिनट के लिए जनमंच रहा मौन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ0 अजय सिंह की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी की उपस्थिति में जनमंच सभागार में तिरंगा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसी के साथ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया।

जनमंच सभागार में तिरंगा महोत्सव के तहत भव्य तिरंगा म्यूजिकल कोंसर्ट आयोजित किया गया। इसमें सरस्वती विहार इण्टर कॉलेज, पाइनवुड स्कूल, गुरूनानक कन्या इण्टर कॉलेज, दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज, पीच ग्रोव स्कूल एवं आर्य कन्या इण्टर कॉलेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित कर त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में मौन श्रद्धांजलि दी गयी।   तिरंगा मेला के आयोजन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे मशरूम, अचार, मशाले, झाडू, वुड हैण्डीक्राफ्ट, शो पीस, खिलौने आदि के लगाए गए स्टालों का अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। सभी ने उत्पादों की खरीददारी करते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का मनोबल बढाया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों, तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री करने के साथ ही तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया किया। harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड करने के लिए सेल्फी बूथों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
महापौर डॉ0 अजय सिंह ने महिलाओं द्वारा लगाए गये स्वनिर्मित उत्पादों को सराहना करते हुए कहा कि इन उत्पादों से समूहों की महिलाओं की आर्थिक मजबूती आती है तथा स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते है। विभाजन विभीषिका की प्रदर्शनी देखने के बाद कहा कि जिन्होने उस विभाजन की विभीषिका को सहन किया है उन भारतवासियों को मेरा नमन। यह देश की आजादी में उनके त्याग और बलिदान को प्रदर्शित करता है जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने प्रदर्शनी को देखने के बाद सभी को बेहतर पैकेजिंग एवं मार्केटिंग की सलाह दी। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की बिक्री के लिए विभिन्न प्रयोजनों में अधिक से अधिक स्टॉल लगवाए जाएं। 
श्री मनीष बंसल ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता अक्षरशः अनुपालन करते हुए तिरंगे को स्थापित किया जाए। कार्यक्रम के उपरान्त झण्डे को सुरक्षित रखें, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वज को राष्ट्रप्रेम से जुड़ा हुआ महसूस करते हुए स्मृतियों में आपको याद कर सके। उन्होंने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान तिरंगे के साथ सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करें। उन्होने बताया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर प्रातः 08 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो।  इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक श्री नरेश सैनी, श्री लाल कृष्ण गांधी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री शीतल विश्नोई, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, श्री जयनाथ शर्मा, श्री किरणजीत सिंह, श्री श्याम लाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, प्रबुद्धजन एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र उपस्थित रहे।          

             

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शमीम अहमद ने किया तिरंगा वितरण