रेड रिबन मेराथन मे पिंकी,हरीश व निशा रही अव्वल
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशों के अनुपालन मे आज सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे रेड रिबन यूथ फेस्ट के युवा उत्सव के अन्तर्गत रेड रन मैराथन प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया जिसमे युवा पुरुष, महिला एवं ट्रान्सजेंडर तीनो ग्रूप की अलग अलग मेराथन दौड़ हुई तीनो दौडो को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ा प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपडा और जिला क्षय रोग अधिकारी ड़ा सर्वेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरू करवाया
महिला वर्ग मे पिंकी को प्रथम स्थान,मीनू सैनी को द्वितीय स्थान एवं राशि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ इसी प्रकार पुरूष वर्ग मे हरीश को प्रथमस्थान, निखिल को द्वितीय स्थान एवं एलन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और ट्रांनजेंडर (टी0जी0) वर्ग मे नौशाद (निशा) को प्रथम स्थान विकास को द्वितीय स्थान एवं इम्तियाज (चाहत) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ इन सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र भेंट किये गये एवं सभी अभियर्थियों को जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी की और से प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं सभी युवाओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एड्स से बचाव की जानकारी दी गयी संचालन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया इस मौके स्वास्थ्य विभाग की और से कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्णायक एथलेटिक्स प्रशिक्षक लाल धर्मेंद्र प्रताप पॉपीन कुमार अंकित गुप्ता को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पी पी एम कोरडीनेटर परवेन्द्र यादव, दिशा के सी पी एम अमित एवं संदीप तथा जन चेतना की पूजा एवं टी आई के सुधांशु स्टेडियम की खुशी कुमारी, ममता आदि का विशेष योगदान रहा
0 टिप्पणियाँ